Salman Khan Comeback: हर कोई सिकंदर के बाद बोल रहा था सलमान खान को लेना चाहिए 2-3 महीने का लंबा चौड़ा ब्रेक
हर कोई सिकंदर के बाद बोल रहा था सलमान खान को लेना चाहिए 2-3 महीने का लंबा चौड़ा ब्रेक। फिल्मों से दूर हो जाओ एकदम दूर दिखना भी मत। शिकायत हर फिल्म से वही है सलमान में अब सलमान वाली बात नहीं रही। लेजी होके फिल्म्स करना बड़े डायरेक्टर्स को धोखा देना सोचा नहीं था बोलना पड़ेगा बट करियर संकट में है। लेकिन ऐसे आंखों में खून भर के अगर भाईजान वापस आएंगे तो नए हेटर्स ढूंढने पड़ेंगे क्योंकि पुराने वाले सुल्तान के फैन बन जाएंगे।
Salman Khan Comeback with Sultan Magic Returns: 2016 में ही इस इंसान ने बता दिया था हार के जीतने वाले को भले ही बाजीगर कहते हो
2016 में ही इस इंसान ने बता दिया था हार के जीतने वाले को भले ही बाजीगर कहते हो लेकिन जिसका डर कभी खत्म ना हो उसका नाम लेने से ही हर कोई कांपने लग जाए इतनी ताकत सिर्फ सुल्तान में है। क्यों दिख रहा है ना आपको भी इस नए पोस्टर का सुल्तान कनेक्शन सेम वही चेहरा सेम वही मिशन है तो क्या सेम रिजल्ट फिर से वापस आएगा रे सलमान कर दे चढ़ाई।
देखो आदत हो चुकी है हम लोगों को सलमान खान के फायर पोस्टर देखने की लेकिन उसके बाद जब थिएटर में फिल्म देखने जाते हैं तो फ्लावर लेके वापस आ जाते हैं।
Salman Khan Comeback in Galwan Movie: गलवान वैली पे सलमान खान की नेक्स्ट फिल्म का अनाउंसमेंट आ गया

गलवान वैली पे सलमान खान की नेक्स्ट फिल्म का अनाउंसमेंट आ गया बहुत बढ़िया लगा क्योंकि क्रिकेट हो या रियल लाइफ सबसे अच्छा डिफेंस होता है अटैक करना। सिकंदर का फेलियर अभी अच्छे से ठंडा भी नहीं हुआ कि सलमान खान ने फिर से बॉक्स ऑफिस को गर्म करने का रास्ता ढूंढ निकाला है। वैसे यह सिर्फ अकेला कमबैक नहीं है। पोस्ट में हिमेश रेशमिया का भी नाम लिखा है। मतलब फिल्म पे शक हो सकता है। बट म्यूजिक एल्बम वाइल्ड फायर होने वाला है। जय माता दी। लेट्स टॉक।
Real Story Behind Salman Khan Comeback: कर्नल संतोष बाबू की बहादुरी दिखेगी इस फिल्म में
हां तो मानना पड़ेगा रीसेंट टाइम में सलमान खान का इतना स्ट्रांग पावरफुल पोस्टर दूसरा कोई नहीं आया। स्पेशली ऐसा पोस्टर जिसमें फिल्म का सब्जेक्ट सलमान के स्टारडम से बड़ा लग रहा है। बजरंगी भाईजान 2 की डिमांड हर कोई कर रहा था। लेकिन आप खुद सोचो ऐसे टाइम में जब इंडिया पाकिस्तान वाला फार्मूला बनाना तो दूर सोचना भी पाप माना जाएगा।
गलवान वैली के सब्जेक्ट के बारे में थोड़ा सा रिसर्च करोगे ना तो रोंगटे खड़े करने वाली कहानी पता चलेगी। कर्नल संतोष बाबू जिनका कैरेक्टर सलमान खान फिल्म में प्ले करेंगे वो 2020 में चाइनीस सोल्जर से बिना डरे उनके कैंप के अंदर जाकर भिड़ गए थे।
इस पोस्टर में सलमान के बगल में जो तार से लिपटा हुआ डंडे जैसा कुछ दिख रहा है उसी हथियार से चाइनीस आर्मी ने कर्नल पे अटैक कर दिया था। यह जो खून सलमान के चेहरे पर दिखाया गया है वो एक्चुअली रियल लाइफ में कर्नल के शहीद होने का रीजन था।
Dangers of Salman Khan Comeback: कहीं फिर से स्टारडम के साथ धोखा ना हो जाए
एक बड़ा सा पत्थर जिसने कर्नल को पानी में बहा दिया जिसको लोकल अपनी भाषा में मौत की नदी बोला करते थे उस रात वह बात सच भी साबित हो गई। शॉकिंग चीज यह है इस पूरी लड़ाई में एक भी गन बुलेट फायर नहीं हुआ और उसका रीजन कर्नल संतोष बाबू की ब्रेवरी और स्मार्ट थिंकिंग थी।
यह जो दलवान वैली वाला सब्जेक्ट है उसको सलमान लीड जरूर करेंगे लेकिन उनके अलावा फिल्म में तीन मेन सपोर्टिंग कररेक्टर्स को भी दिखाया जाएगा। क्या फायदा? अगर यह सब चेहरे इस फिल्म में लौट कर आए तो समझ जाना फिर से फैंस के साथ धोखा हुआ है। यह पोस्टर सिर्फ चालाकी है क्योंकि परिवार योजना बाकी है।
Is Salman Khan Comeback Real? डायरेक्टर, स्टार पावर और रिस्क फैक्टर सब कुछ है इस फिल्म में
एक रिस्की चीज यह भी है कि यह जो डायरेक्टर हैं इस फिल्म के इनका करियर थोड़ा वो झूले जैसा ऊपर नीचे जाता है। एक तरफ शूट आउट एट लोखंड वाला, दूसरी तरफ जंजीर रीमेक और मिशनबुल। अब पोस्टर से तो ऐसा फील आ रहा है कि सलमान ने खुद को डायरेक्टर के हाथों में दे दिया है।
सुल्तान वाला मैजिक 10% भी वापस आया तो सिर्फ कमबैक नहीं, बॉक्स ऑफिस में सलमान का पुनर्जन्म होगा। फिलहाल ज्यादा भावनाओं में ना बहते हुए थोड़ा वेट करते हैं। रिलीज डेट अभी कंफर्म नहीं है लेकिन 2026 के पहले 6 महीनों में गुड न्यूज़ मिल सकती है।
- Gurugram Tennis Player Murder – कैसे एक स्टेट लेवल टेनिस चैंपियन राधिका यादव बन गईं मर्डर केस की शिकार
- Shubhman Gill : Biography Lifestyle कैसे बना एक गांव का लड़का इंडिया का सुपरस्टार बल्लेबाज़ शुभमन गिल
- Shubman Gill ka Sabse Bada Chamatkar: डेब्यू सीरीज में कप्तानी और 500+ रन का वर्ल्ड रिकॉर्ड
- Ranveer Singh Dhurandhar Comeback: रणवीर सिंह उसी पटाखे की तरह बन गए हैं
- Salman Khan Comeback with Sultan Power: 5 Epic Reasons क्यों गलवान वैली फिल्म से होगा बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार रिटर्न
- Trent Share Price Down: आज के मार्केट में दिखा तगड़ा ड्रामा, ट्रेंड शेयर 10% टूटा
- Vivo X200 Ultra vs Xiaomi 15 Ultra – कौन है असली कैमरा फोन का बादशाह? जानिए पूरी डिटेल्स में!
- Metro In Dino Review: म्यूजिक से भरी फिल्म ने दिया Bollywood को Reality Check
- Bank of Baroda LBO Recruitment 2025 |भर्ती की पूरी जानकारी
- Diogo Jota Accident: डियोगो जोटा की सड़क दुर्घटना में मौत से फुटबॉल वर्ल्ड सदमे में
- CM Kanya Utthan Yojana 2025: स्नातक पास छात्राओं को ₹50,000 की राशि कब और कैसे मिलेगी, जानिए पूरी जानकारी
- Himachal Rain Havoc: हिमाचल प्रदेश में बारिश ने मचाई तबाही, देशभर में बाढ़ जैसे हालात
- Housefull 5 Box Office Collection Day 16 Updates:वीकेंड पर अक्षय की फिल्म से टकराई ‘सितारे ज़मीन पर’
- Housefull 5 Day 12 Worldwide Box Office Collection: अक्षय की फिल्म ने विदेशी Market में बनाया धमाकेदार नया रिकॉर्ड!
- MS Dhoni Net Worth 2025: क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद भी करोड़ों की कमाई!
- IGNOU B.Ed Result 2025 Out: यहाँ से तुरंत डाउनलोड करें रिज़ल्ट
- AAI ATC Exam 2025: Official एग्जाम डेट और एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की Complete जानकारी!
- Virat kohli net worth: Instagram pe एक पोस्ट का 11.45 करोड़ चार्ज करते हैं