Virat kohli net worth: Instagram pe एक पोस्ट का 11.45 करोड़ चार्ज करते हैं - akwnews.com

Virat kohli net worth: Instagram pe एक पोस्ट का 11.45 करोड़ चार्ज करते हैं

Virat kohli net worth:दुनिया के सबसे लोकप्रिय क्रिकेटर विराट कोहली की नेटवर्थ कितनी है। ये सवाल बहुत लोगो के मन में आता है. हलाकि विराट कोहली एक इंस्टाग्राम पोस्ट का 11.45 करोड़ चार्ज करते हैं, इस हिसाब से इंस्टाग्राम से उनकी इनकम लगभग 1100 करोड़ का है।

विराट कोहली क्रिकेट मैच से एक महीने में 1.3 करोड़ कमाते हैं। एक टेस्ट मैच का 15 लाख रुपये, एक वनडे मैच का 6 लाख रुपये और टी20 का 3 लाख रुपये लेते हैं। अगर विज्ञापन की बात करें तो एक विज्ञापन का 7 से 10 करोड़ चार्ज करना है।

Virat kohli income source

दुनिया के सबसे लोकप्रिय क्रिकेटर होने के साथ ये एक बहुत अच्छे बिजनेस मैन भी हैं। One8, Wrogn,FC Goa जैसा कोई बिज़नेस मिलता है। इसके साथ-साथ विराट कोहली बीसीसीआई के ए+ ग्रेड खिलाड़ी हैं, जिनको करोड़ो की सैलरी दी जाती है। और ये इंस्टाग्राम पर भी एशिया के सबसे ज्यादा फॉलो करेंगे, जाने वाले इंसान हैं।

कोहली बहुत ब्रांड के एम्बेसडर भी हैं। वो प्यूमा, ऑडी, एमआरएफ जैसे कई ब्रांड से जुड़े हुए हैं।

AboutDetails
Birth05 November 1988
Age37 years
NicknameChiku
MotherSaroj kohli
FatherPrem Kohli
EducationVishal bharti public school
Height5.9 ft
ProfessionCricketer
Batting styleRight handed batsman
Bowling styleRight arm midium bowler
Wife Anushka sharma (Actress)
DoughterVamika
IncomeAnnual: 700,00,000.00
Monthly: 58,33,333.00
Weekly: 13,46,153.00
Daily: 2,69,230.00
Net worth1050 crore (Approx)
Instagram@viratkohli

Virat kohli Instagram earning

विराट कोहली के इंस्टाग्राम पर 261 मिलियन फॉलोअर्स हैं। वो इंस्टाग्राम पे एक पोस्ट का 11 करोड़ के लगभग चार्ज करते हैं जो उनकी आय का मुख्य स्रोत है।

Virat kohli twitter earning

विराट कोहली के ट्विटर पर 58.5 मिलियन फॉलोअर्स हैं। ट्विटर पर एक पोस्ट का 2.5 करोड़ चार्ज किया जाता है। विराट कोहली के ट्विटर पर जितने फॉलोअर्स हैं, उनके हिसाब से वो पोस्ट भी नहीं करते, फिर भी करोड़ों की इनकम करते हैं।

Virat kohli investment

virat kohli net worth
xr:d:DAFj_l_QhU4:2,j:5504260037,t:23052607

विराट कोहली आईपीएल में आरसीबी के लिए खेलते हैं। आरसीबी उनको एक सत्र के लिए 15 करोड़ तक का भुगतान करती है। खेल के अलावा उन्हें स्टार्टअप में निवेश करना है जैसे ब्लू ट्राइब, यूनिवर्सल स्पोर्ट्सबिज, एमपीएल, एसपीआरटीएस कॉन्वो सामिल है जिसमें हर साल करोड़ की कमाई होती है।


साल 2019 में गैलेक्टस फनवेयर टेक्नोलॉजी में निवेश किया था। या कंपनी ऑनलाइन गेमिंग एमपीएल चलाती है। अक्टूबर 2020 में फैशन स्टार्टअप यूएसपीएल में 19.30 करोड़ का निवेश किया था।

Virat kohli sponsorship earning

विराट कोहली 18 से अधिक ब्रांड के साथ विज्ञापन करते हैं और हर विज्ञापन सूट के लिए 7 से 10 करोड़ चार्ज करते हैं। इस मामले में वो बॉलीवुड से भी आगे हैं। वो इस तरह के ब्रांड विज्ञापन से करीब 256 करोड़ रुपये कमाते हैं। इसके अलावा विराट फुटबॉल, टेनिस और टीम के भी मालिक हैं।

Virat kohli business income

विराट कोहली खुद के 9 बिजनेस के मालिक हैं। जिसका लोकप्रिय ब्रांड one8 और WROGN भी शामिल है। इनके अपने बिजनेस में भी करोड़ों की कमाई हो जाती है

HOME

Leave a Comment